Indian News : बैतूल। बैतूल जिले में एक वृद्ध का शव जली हुई अवस्था में मिलने और शव को आवारा कुत्तों के द्वारा नोच कर ले जाने का मामला सामने आया है। पूरी घटना मुख्यालय के जिला न्यालय के सामने की है जहां एक वृद्ध का शव जली हुई अवस्था में आस-पास के दुकानदारों को नजर आया जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे थे। व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद 100 डायल और कोतवाली प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

पुलिस ने प्राथमिक पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर बुजुर्ग की मौत किस वजह से हुई थी। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी आशीष पवार का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रूम में अज्ञात लोगों के द्वारा कोर्ट के सामने अज्ञात डेड बॉडी जली हुई हालत में होने की सूचना दी गई थी।

Read More >>>> अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने Congress Party से दिया इस्तीफा | Chhattisgarh




सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की मृतक अक्सर यही पर घुमा करता था कुछ लोग इसे अर्ध विक्षित भी बता रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि मृतक के  पास काफी मात्रा में पोलिथीन, कपड़े और बोटल थे और वो पॉलिथीन ओढ़कर सोया था | जिसके आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि कल रात को किसी कारण से आग लग गई होगी। फिलहाल बॉडी का पंचनामा करके बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया है। जिसमें पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More >>>> PM मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन | Uttar Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page