Indian News : कई लोग खुद को बड़ा जीनियस (genius) समझते हैं, लेकिन जब वक्त आता है उनकी सारी दावेदारी खोखली साबित हो जाती है। ऐसे ही होशियारी का दावा करने वाले लोगों के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन ( Optical Illusion) वाली तस्वीरें मुश्किलें बढ़ा रही हैं। दरअसल दिखने में आसान ऐसी तस्वीरें आंखों का भ्रम पैदा करती हैं। यानी जो वास्तविकता में होता है वो आसानी से दिखता नहीं है, बल्कि एक भ्रम सा दिखाई देता है। इसी भ्रम के बीच से आपको पहेली का जवाब कुछ तय समय में देना होता है, अगर दे दिया तो आपका दावा सही वरना पोल खुलना तय है। ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं।
इस तस्वीर में आपको एक गुलाब का फूल दिखाई देगा। लेकिन ये आपका चैलेंज नहीं है। बल्कि आपका चैलेंज है इस गुलाब के फोटो में छिपी डॉल्फिन मछली को खोज निकालना।
सोशल मीडिया पर ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल इस तरह की तस्वीरों में पहेली तो होती ही है साथ ही इन तस्वीरों के जरिए आप अपने व्यक्तित्व के बारे में भी काफी कुछ अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपकी व्यक्तित्व कैसा है, आपकी सोच कैसी है?