Indian News : शेयर बाजर में आज कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन चार दिनों का सूखा खत्म हुआ है. आज बाजार में एक बार फिर बहार लौट आई.
वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद आज घरेलू सूचकांकों ने सुबह तेजी के साथ शुरुआत की और बढ़त बनाकर ही कारोबार बंद किया. बीएसई का सेंसेक्स आज 160 अंक (0.26%) बढ़कर 62570 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी ने 48.85 अंकों (0.26%) की तेजी के साथ 18609.35 पर कारोबार बंद किया.
@indiannewsmpcg