Indian News : विस्कॉन्सिन | अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है । विस्कॉन्सिन में हुए पार्टी कन्वेंशन में ट्रम्प कान पर पट्टी बांधकर पहुंचे । समर्थकों ने उन्हें अगले राष्ट्रपति के रूप में देखा और जोरदार स्वागत किया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
सोमवार देर रात रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया । विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में हुए पार्टी कन्वेंशन में ट्रम्प को 2387 डेलिगेट्स के वोट मिले, जबकि उन्हें केवल 1215 वोटों की जरूरत थी । यह ट्रम्प का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन था, जब 13 जुलाई को पेन्सिल्वेनिया में उन पर हमला हुआ था ।
Read More>>>CM विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे….
ट्रम्प कान पर पट्टी बांधकर पहुंचे और समर्थकों ने ‘USA-USA’ और ‘फाइट-फाइट’ के नारे लगाए । ट्रम्प के साथ उनके बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर भी मौजूद थे । सम्मेलन के अंत में लोगों ने ‘वी लव ट्रम्प’ के नारे लगाए और कुछ समर्थकों की आंखें भी नम हो गईं । हालांकि, ट्रम्प ने अपने भाषण में गोली की घटना का जिक्र नहीं किया ।