Indian News : वॉशिंगटन | पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस बार के अमेरिकी चुनाव में बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है । अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी उनके समर्थन में उतर आए हैं । मस्क ने न केवल ट्रंप को समर्थन दिया है, इसके साथ उनके चुनावी अभियान के लिए हर महीने 45 मिलियन डॉलर देने की योजना बनाई है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान को वित्तीय सहायता देने की योजना बनाई है । एलन मस्क हर महीने 45 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम चंदा देकर ट्रंप के अभियान को मजबूत बनाने वाले हैं, जो भारतीय करेंसी में 376 करोड़ रुपये से अधिक है । यह समर्थन ऐसे समय आया है जब ट्रंप के ऊपर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था, जिससे वह बाल-बाल बचे थे । मस्क का यह समर्थन ट्रंप की उम्मीदवारी को और भी मजबूत बना रहा है ।

Read More>>>लव मैरिज से नाराज घरवालों ने किया बेटी का किडनैप…

एलन मस्क ने कई मौकों पर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की कड़ी आलोचना की है । डेमोक्रेटिक पार्टी ने बाइडन को दोबारा उम्मीदवार बनाया है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी से ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने हैं । एलन मस्क की गिनती दुनिया के शीर्ष अमीरों में होती है, उनकी नेटवर्थ 252.3 बिलियन डॉलर है । मस्क के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का भी कंट्रोल है, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था ।

You cannot copy content of this page