Indian News : किसी भी व्यक्ति का विवाह बहुत आम बात हैं और हो भी क्यों ना राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बारमर का नाम का एक जिला हैं जिसमें नामक एक छोटा सा गाँव हैं।
बॉर्डर पर स्थित इस छोटे से गाँव की जनसंख्या 600 से अधिक नहीं होगी इस गाँव की एक आश्चर्यचकित बात यह हैं की यहाँ हर एक पुरूष का दो बार दो अलग-अलग स्त्रियों से विवाह होता हैं ये विवाह अपनी मर्जी से नहीं बल्कि एक परंम्परा के वजह से करते हैं राजस्थान के बारमर के इस गाँव में 70 से ज्यादा मुस्लिम परिवार रहते हैं लेकिन यहाँ एक से ज्यादा विवाह करना शौक नहीं मजबूरी हैं।
इस गाँव में यह प्रथा हैं की जिस वजह से हर एक पुरूष को नाचाहते भी दो बार विवाह करना पड़ता हैं इस प्रथा के पिछे वजह यह हैं की पुराने समय में जब भी कोई पुरूष विवाह करता था तो उसे अपनी पहली पत्नी से संतान सुख प्राप्त नहीं होता था इस वजह से उसका दूसरा विवाह कर दिया जाता था धीरे-धीरे यह प्रक्रिया प्रथा में तबिल हो गयी।