Indian News : सर्दियों का मौसम धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, इस मौसम में हमारी जीवनशैली और खान-पान के तरीकों में काफी बदलाव आ जाते हैं. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सर्दियों के दौरान हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा न करने पर घर में वास्तु दोष पनपते देर नहीं लगती. जिससे घर में दरिद्रता का वास होने लगता है.
किचन में रखें गर्म चीजें
सर्दियों में बॉडी को फिट रखने के लिए गरम तासीर वाली चीजों को खाना सही माना जाता है. लिहाजा अपनी रसोई में देसी घी से बने लड्डू, सूखे मेवे, गुड़ या चने जैसी चीजों को जरूर रखें, जिनका नियमित सेवन करके आप ठंड के सेवन से बच सकें
दिन में खिड़कियों पर न लगाएं पर्दे
सर्दियों में खिड़कियों पर स्थाई रूप से मोटे पर्दे नहीं टांगने चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में जहां-जहां सूर्य की चमकती धूप पहुंचती हैं, वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवाह हो जाता है. इसलिए दिन के वक्त भूलकर भी खिड़कियों पर मोटे पर्दे नहीं लगाएं और धूप को खुलकर अंदर आने दें. अगर हवा चल रही है तो आप दिन में पर्दे हटाकर शीशे की खिड़की लगा सकते हैं.
इस दिशा में करें अंगीठी का इस्तेमाल
सर्दियों के दौरान कई लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ध्यान रखें कि अंगीठी को हमेशा वायव्य कोण या अग्निकोण में ही जलाना चाहिए. ऐसा न करने से अंगीठी से जुड़ा वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और परिवार को जन-धन से जुड़ी हानि झेलनी पड़ जाती है.
मोमबत्ती जलाने से तनाव से राहत
जो लोग बिजनेस या नौकरी में चल रही परेशानियों के चलते अक्सर टेंशन में रहते हैं, उन्हें सर्दियों (Vastu Tips for Winter) में दक्षिण दिशा में लाल रंग की 9 मोमबत्ती जलाकर सोना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस दिशा में मोमबत्तियां जलाने से घर और मन की नकारात्मकता दूर होती है और कामकाज के तनाव से काफी हद तक राहत मिल जाती है.
गुलाबी-रंग की चीजों का करें इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार सर्दियों (Vastu Tips for Winter) के दिनों का पसंदीदा रंग गुलाबी या लाल माना जाता है. लिहाजा आप भी ठंड के दिनों में अपनी बेडशीट और सोफे-तकियों के रंग को गुलाबी रखेंगे तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. अगर आप घर में गुलाबी रंग की नई चीज या नया वाहन लेकर आते हैं तो पारिवारिक रिश्तेदारों से आपके संबंध मजबूत बनते हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.