Indian News : नई दिल्ली | वैसे तो अभी आषाढ़ का महीना चल रहा है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद सावन माह की शुरुआत हो जयेगी, और सावन माह के शुरुआत होते ही लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने की कोशिश में जुट जायेंगे, इस माह में शिव और माता पार्वती के मिलन का महीना कहा जाता है. इस महीने में शिव जी और माता पार्वती (Shiv ji and Mata Parvati) की पूजा की जाती है. हर जगह बम भोले की गूंज सुनाई देती है. Sawan Month Upay सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होगा. कहा जाता है कि इस माह में सच्चे मन से महादेव की पूजा अर्चना करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. ज्योतिष शास्त्र में श्रावण माह (Shravan Month) में सुख-शांति, समृद्धि और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए तमाम ज्योतिषीय उपायों की भी बात कही गई है. तो आइये आज हम आपको सावन माह में करने वाले कुछ उपायों के बारे मे बताते है जिससे आपके कष्ट दूर हो सकें |

दांपत्य जीवन की समस्याओं को कैसे दूर करें

दांपत्य जीवन में किसी भी तरह की समस्या हो, उसका समाधान आसानी से श्रावण माह में किया जा सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि इस माह में शिव जी का माता पार्वती के साथ पुन: मिलन हुआ था. ऐसे में पति और पत्नी मिलकर पूरे सावन के महीने में ​यदि शिवलिंग का जलाभिषेक करें, तो उनकी कामना जरूर पूरी होती है और उनके दांपत्य जीवन का हर संकट दूर होता है. मासिक धर्म के दौरान ये काम सिर्फ पति ही करें, लेकिन प्रभु से दोनों की ओर से जलाभिषेक स्वीकार करने की प्रार्थना करें.




आर्थिक समस्या दूर करने के लिए उपाए

आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए सावन के महीने में शिवलिंग की स्थापना कराएं और रोज इसकी पूजा करें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वहीं नौकरी में तरक्की पाने के लिए सावन के महीने की शिवरात्रि पर माता पार्वती को चांदी की बिछिया या पायल अर्पि​त करें. महिलाएं साथ में सुहाग का सामान भी अर्पित करें. इसके अलावा बैल को हरा चारा खिलाएं. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और तमाम कष्ट कटेंगे.

रोग से छुटकारा पाने के लिए उपाय

अगर किसी रोग से बहुत परेशान हो गए है और दवा काम नहीं कर रही है, तो सावन के किसी भी सोमवार के दिन शिव जी का सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करें और उनके पंचाक्षर मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ का जाप करें. इससे रोग और कई तरह के दोष दूर हो जाते हैं.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page