Indian News : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा है। मायावती ने X पर लिखा- कांग्रेस और राहुल गांधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं, बल्कि दोगली व छलकपट की है। वोट बैंक के लिए ये अपने देश में आरक्षण का समर्थन करते हैं। आरक्षण 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत करते हैं। लेकिन, तब विदेश में जाते हैं तो आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदंड से लोग सचेत रहें।
Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
उन्होंने कहा : केन्द्र में इनकी सरकार ने OBC आरक्षण संबंधी मंडल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी। बसपा के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया, जो अभी तक लंबित है।
Read more>>>>>बच्चे को कार ने कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार…| Rajasthan
इस मामले में इनकी सरकार ने : कोर्ट में सही से पैरवी नहीं की। इस आरक्षण विरोधी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भी ये लोग सजग रहें। साथ ही, केन्द्र में रही कांग्रेसी सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना, यह सब ढोंग नहीं तो और क्या है |
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153