Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ के ग्राम कुरदी में जल-जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता अब एक सच्चाई बन गई है। गर्मियों के दिनों में पेयजल की विकट समस्या से जूझ रहे इस गांव के निवासियों को अब नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर में शुद्ध पानी मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
हर घर में शुद्ध पानी की सुविधा : ग्राम पंचायत कुरदी में ‘हर घर जल’ रेट्रोफिटिंग योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण कर पाइपलाइन का विस्तार किया। इस योजना के माध्यम से अब हर घर में प्रतिदिन सुबह और शाम शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है।
Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
गांव की समस्याओं का समाधान : ग्राम पंचायत के सरपंच संजय कुमार साहू ने बताया कि पहले गांव में पानी की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न होती थीं। टैंकरों के माध्यम से पानी मंगवाना एक सामान्य प्रक्रिया थी, लेकिन अब जल-जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर में पानी पहुँच रहा है, जिससे समस्याओं का समाधान हो गया है।
महिलाओं की खुशहाली : ग्राम कुरदी की महिलाओं ने भी योजना के लाभ की सराहना की है। श्रीमती रूपा बाई साहू और हीरा बाई ने बताया कि पहले उन्हें हैंडपंप से पानी लाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। अब घर में नल लगने से उन्हें शुद्ध पानी मिल रहा है, जिससे उनका जीवन आसान हो गया है।
Read more>>>>लालबागचा राजा के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़…| Mumbai
स्कूल और आंगनबाड़ी में पानी की उपलब्धता : प्राथमिक शाला कुरदी की प्रधानपाठक श्रीमती खिलेश्वरी साहू ने बताया कि स्कूल में जल संरक्षण और इसके बेहतर उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नियमित गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका श्रीमती वैजंती ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी में भी नल से शुद्ध पेयजल मिल रहा है, जिसका उपयोग बच्चों के पेयजल, भोजन पकाने और किचन गार्डन के लिए किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार : ग्राम कुरदी के ग्रामीणों ने जल-जीवन मिशन के तहत हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। इस सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों ने शासन का आभार प्रकट किया है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153