Indian News : मुंबई | नशे में धुत एक महिला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवती एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए साफ दिखाई दे रही है. नशे में युवती ने पुलिस वाले के बाल खिंची और गाली-गलौज की sसाथ ही सामने खड़े पुलिसकर्मी को लात भी मारने की कोशिश की।
दरअसल, इस वीडियो को सुनैना होली नाम की यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवी मुंबई के वाशी में नशे में धुत इस लड़की ने पुलिस के साथ बदसलूकी कीI उन्होंने लिखा कि सिर्फ इसलिए कि वह एक पुरुष पुलिस अधिकारी ही वह लड़की को छू नहीं सकता. बस यहीं छू कानून गलत हो जाता है। पुलिसकर्मी ने इस मामले को जिस तरह से संभाला, वह काबिल-ए तारीफ ही आशा है कार्रवाई की जाएगी. देखें वीडियो…
In Vashi, Navi Mumbai, this drunk girl misbehaved with @Navimumpolice. Just because he is a male Police Officer he can't touch her even after she tried to kick him. That's where the law goes wrong. The way he handled this with dignity is commendable. Hope the action is taken.
— Sunaina Holey (@SunainaHoley) June 19, 2022
1/2 pic.twitter.com/qHWYZkAlQS
I am speechless looking at her condition and feeling bad for her parents. Itna bhi matt piyo ke khudko sambhal na paao. No class, no grace, no dignity..
— Sunaina Holey (@SunainaHoley) June 19, 2022
2/2 pic.twitter.com/9lG8iqa2Wm
बता दें, वीडियो में लड़की हंगामा करती दिख रही है। जबकि आसपास खड़े लोग इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे होते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत महिला जब एक दूसरी युवती को लेने आती है तो वह उसके साथ भी मारपीट करती है। इस दौरान वह सड़क पर गिर जाती है।
गिरने के बाद युवती काफी देर तक सड़क पर ही पड़ी रहती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स लड़की की आलोचना करने लगे। कुछ ने कहा कि ‘महिला सशक्तिकरण’ नाम पर कुछ भी हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- पापा कि परी चांद पर उड़ गई। कुछ ने कहा- लेडीज पुलिस को बुलाओ, सारा नाशा भाग जाएगा।