Indian News : पटना | पटना के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैनी गांव में शराबियों ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इलाज के लिए दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने नशे की हालत में कई राउंड फायरिंग भी की है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात रैनी नशे की हालत में दो लोग गाली-गलौज कर रहे थे।
मना करने पर लाठी-डंडे से दो युवकों की पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही स्थानीय एनटीपीसी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार कर दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।