Indian News : अनूपपुर | अनूपपुर में पुलिस ने कहा कि शुक्रवार सुबह कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बधार गांव में एक शराबी व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह करते हुए अपनी 40 वर्षीय पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अपराध को अंजाम देने के बाद शख्स भाग निकला और पुलिस हत्या की जांच में जुट गई | जानकारी के मुताबिक बधार गांव निवासी रमेश सिंह श्याम ने अपनी पत्नी नीमकली को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | महिला कुदरटोला में रहती थी |

Loading poll ...

शराबी व्यक्ति अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। उसने पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए उससे झगड़ा किया। रमेश ने अचानक एक छड़ी उठाई और उसकी पिटाई कर दी। नीमकली के सिर में चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बधार गांव के पूर्व प्रधान व महिला के देवर सूरज सिंह ने अनूपपुरकोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है | पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुमित केरकेट्टा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है |

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page