Indian News : लखीसराय | बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब बेचने या उसका सेवन करने पर सजा का सख्त प्रावधान है. प्रशासन की ओर से शराब की तस्करी या फिर उसका सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद शराब की तस्करी और दारू पीने वालों पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. इसका एक नमूना प्रदेश के लखीसराय जिले में सामने आया है. पुलिस एक दारूबाज को पकड़ कर उसका मेडिकल कराने सदर अस्पताल लाई थी. शराब के नशे में धुत एक शख्स ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. शराबी खुद को समाजसेवी बता रहा था. इस दौरान शख्स ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए.
जानकारी के अनुसार, शराबबंदी वाले बिहार में एक शख्स ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. मामला लखीसराय जिले का है. आरोपी दारूबाज को चानन थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद मेडिकल जांच कराने के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. शराब के नशे में धुत शख्स ने अस्पताल में घंटों हंगामा कर पुलिस से उलझता नज़र आया. जब उससे पूछा गया तो शख्स ने कहा कि हां उसने शराब पी रखी है. साथ ही बताया कि शराब हर जगह मिलता है. बता दें कि चानन क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. साथ ही शराब की भट्ठियों को भी समय-समय पर नष्ट किया जाता है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री भी की जाती है.
नशेड़ी ने लगाया गंभीर आरोप
शराब के नशे में धुत शख्स की पहचान महेशपुर निवासी संदीप कुमार पासवान के रूप की गई है. नशे में धुत संदीप ने बताया कि सब जगहों पर शराब मिलता है. नशे में युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. ऐसे में प्रशासन के उन दावों पर भी प्रश्नचिह्न लगता है, जिसमें शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जाती है.