Indian News : रायपुर | कांग्रेस के न्याय पत्र जारी होने के बाद प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत हो गई है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है | महिला, युवा, किसान, मजदूर सभी कांग्रेस सरकार बनाने के पक्ष में । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी देश के लोगों को पांच न्याय की गारंटी दी है । कांग्रेस का मानना है देश के महिला, युवा, किसान, मजदूर, सभी को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए उनको कानूनी संरक्षण मिले | इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय तथा हिस्सेदारी न्याय देने का वादा किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसान न्याय में कांग्रेस देश के किसानों से वादा करती है कि किसानों के सुख समृद्धि के लिए 5 गारंटी देती है । कांग्रेस की सरकार बनने पर :-

Read More>>>>यात्रीगण कृपया ध्यान दें!! इस कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित…




  1. एमएसपी को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा । इसके लिए संसद में एक विशेष कानून पारित किया जाएगा । डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार एमएसपी तय की जाएगी ।
  2. किसानों के ऋण माफ करने और आवश्यक ऋण माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना की जाएगी ।
  3. किसानों के फसलों के नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में गारंटीड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को फिर से डिजाइन किया जाएगा।
  4. कांग्रेस कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति बनाएगी और उसे लागू करेगी, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा और चिंताएं सर्वोपरि होंगी । यह स्थिर और पूर्वानुमान पर आधारित होने के साथ-साथ किसानों के हितों पर आधारित होगा।
  5. किसान जीएसटी मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स से छुट के लिए जीएसटी व्यवस्था में संशोधन किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि युवा न्याय में कांग्रेस देश के युवाओं से वादा करती है कि :- देश की बेरोजगारी दर सर्वोच्च स्तर पर है । कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने के लिए युवाओं को 5 गारंटी देती है।

  1. भर्ती भरोसा- केंद्र सरकार में कैलेंडर के अनुसार 30 लाख नई नौकरियां।
  2. पहली नौकरी पक्की- प्रत्येक शिक्षित युवा को एक साल के अप्रेंटिसशिप द्वारा 1 लाख रू (8500/ माह)
  3. पेपर लीक से मुक्ति- पेपर लीक को पूरी तरह से रोकने के लिए एक नीति
  4. गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा- गिग इकॉनमी में युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडीशन
  5. युवा रोशनी 5000 करोड़ रू का युवाओं के लिए स्टार्ट- अप कोष

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि श्रमिक न्याय में कांग्रेस देश के श्रमिकों से वादा करती है कि :- कांग्रेस की यूपीए सरकार ने रोजगार को कानूनी अधिकार देने के लिए मनरेगा कानून बनाया था, तथा हर मजदूर को न्यूनतम 150 दिवस कार्य मजदूरी मिलने का कानूनी अधिकार दिया है । अब की बार कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 रू. करने की गारंटी देती है। इससे देश के मजदूरों की आर्थिक बदहाली दूर होगी तथा उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

  1. स्वास्थ्य अधिकार- अधिकार के तौर पर मुफ्त आवश्यक डायग्नोस्टिक दवाएं, उपचार, सर्जरी और पुनर्वास उपचार और पैलिएटिव केयर।
  2. श्रम का सम्मान- 400 रू प्रतिदिन राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी, मनरेगा, श्रमिकों के लिए भी।
  3. शहरी रोजगार गारंटी- शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम।
  4. सामाजिक सुरक्षा- असंगठित श्रमिकों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा।
  5. सुरक्षित रोजगार- कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम सरकारी कार्यों में बंद होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हिस्सेदारी न्याय

  1. गिनती करो- व्यापक सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना
  2. आरक्षण का हक- एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जायेगी।
  3. एससी, एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी- जनसंख्या हिस्सेदारी के अनुसार एससी, एसटी उप- बजट
  4. जल, जंगल, जमीन का कानूनी हक- वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित दावों का 1 वर्ष के भीतर समाधान
  5. अपनी धरती, अपना राज- जहां एसटी सबसे बड़ा सामाजिक समूह, वे अनुसूचित क्षेत्र घोषित होंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी तथा निराशा के इस दौर में कांग्रेस के पांचो न्याय की गारंटियों ने देश के लोगों में आशा की किरण पैदा कर दी है । जनता लोकसभा चुनाव में मोदी के कुशासन से मुक्ति पाकर अपने लिए विकास और समृद्धि के नई द्वार खोलेगी । कांग्रेस का शुरू से मानना है कि देश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब हर वर्ग के नागरिकों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खोले जाए । इसी लिए कांग्रेस ने किसान न्याय गारंटी, युवा न्याय गारंटी, नारी न्याय गारंटी, श्रमिक न्याय गारंटी तथा हिस्सेदारी न्याय की गारंटी देने का निर्णय लिया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page