Indian News : रायपुर । एक तरफ जहां पूरा प्रदेश गर्मी की थपेड़े खा रहा है, वहीं राजधानी के लोग पानी का मजा ले रहे हैं. वाकया रामनगर स्थित अंडरब्रिज का है, जहां पाइप लाइन के टूट जाने से अंडरब्रिज के अंदर बरसात हो रही है. लोग भीगते हुए अंडरब्रिज से आना-जाना कर रहे हैं.
रामनगर स्थित अंडरब्रिज राजधानी का एक अहम आवाजाही का जरिए है. यह गुढियारी से तेलघानी नाका स्टेशन को जो़ड़ता है. इसके ऊपर से गुजरने वाला पाइप लाइन के टूट जाने से एक तरफ अंडरब्रिज से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. बता दें कि इस पाइप लाइन के जरिए समता कॉलोनी, रामनगर, रामसागर पारा, जवाहर नगर सहित कई इलाकों में पानी जाता है. फिलहाल, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी पाइप लाइन को सुधारने में जुटे हुए हैं.
@indiannewsmpcg