Indian News : बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।दरअसल, यह वारदात जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र के मंत्राला की है। जहां घरेलू विवाद के चलते गुस्साए पति अंबालाल ने पत्नी मुन्नी बाई पर हमला कर दिया। सिर में चोट आने से वजह से वह गंभीर घायल हो गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

महिला की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और महिला को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के देकर बड़वानी रेफर कर दिया, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्तपाल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Read More >>>> Goa के इस Hotel में होगी Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani की शादी….

You cannot copy content of this page