Indian News : भारत और मालदीव के बीच चल रहे तनाव के बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सभी फ़िल्मकारों/निर्माताओं से मालदीव में शूटिंग नहीं करने की अपील की है | साथ ही, मालदीव के बजाय भारत में मौजूद ऐसी ही दूसरी जगहों में शूटिंग करने की सलाह भी दी है | FWICE ने कहा कि विश्वस्तर पर सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के नेताओं ने जो अपमानजनक टिप्पणी की है, उसके विरोध में FWICE ने मालदीव का बॉयकॉट करने का फैसला लिया है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रेस रिलीज में मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से अपमानजनक बयान के बारे में बताते हुए लिखा गया है, “मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से अपमानजनक बयान पर भारत और मालदीव के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स, टेक्नीशियन और आर्टिस्ट्स का सबसे पुराना और सबसे बड़ा निकाय FWICE विश्वस्टर पर सम्मानित पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के मंत्रियों के गैर-जिम्मेदाराना और गलत टिप्पणी की निंदा करता है | राष्ट्र और इसकी व्यापक संस्कृति के साथ एकजुटता दिखाते हुए, FWICE ने फैसला किया है कि मालदीव और वहां के शूटिंग लोकेशन का बहिष्कार किया जाए |

Read More >>>> शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक की तेजी के साथ 71,907 के स्तर पर खुला…..

इसके बजाय, FWICE अपने मेंबर्स से अपील करता है कि भारत में ऐसी ही किसी दूसरी जगह पर शूटिंग करें और भारत में पर्यटन के विकास में योगदान दें | इसके अलावा, इस प्रेस रिलीज में आगे ये भी लिखा है कि भारत और दुनियाभर के सभी निर्माताओं को सलाह दी जाती है कि वो मालदीव में किसी भी तरह की शूटिंग या प्रोडक्शन एक्टिविटी करने की योजना न बनाएं | हम सभी अपने पीएम और राष्ट्र के प्रति समर्थन में खड़े हैं |

Read More >>>>IIT में छात्र ने किया Suicide, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान…..

पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे के दौरान वहां के टूरिज्म को प्रमोट किया तो गूगल पर लक्षद्वीप को लेकर सर्च बढ गई इसके बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दीं और ये बात होने लगी कि जब हमारे ही देश में इतनी खूबसूरत जगह है तो छुट्टियां बिताने और कहीं जाने की क्या जरूरत है | इसके बाद मालदीव के मंत्रियों ने विरोध में टिप्पणी की | इसके बाद ये विवाद इतना बढ़ता चला गया कि मुइज्जू सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसकी आलोचना के बाद उन्हें अपनी ट्वीट डिलीट करना पड़ा |

Read More >>>> लड़की को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | Chhattisgarh

इसके अलावा, मालदीव के दो और नेता मालशा शरीफ और महजूम माजिद ने भी पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को लेकर जो तस्वीरें शेयर की थीं, उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी सीनेट के मेंबर जाहिर रमीज ने भी ऐसी ही अपमानजनक टिप्पणी की | हालांकि, मुइज्जू सरकार की ओर से अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया कि जो भी टिप्पणियां भारत पर की गई हैं वो मालदीव सरकार का रुख नहीं है इसके बाद, खबरें ये भी आई कि मुइज्जू सरकार ने मरियम समेत तीनों नेताओं को निलंबित कर दिया है |

Read More >>>> SP ने मेडिकल संचालकों को दी चेतावनी….| Chhattisgarh+

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page