Indian News : भिलाई | मामूली विवाद के बाद एक अधेड़ पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपितों को अंजोरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिन में हुए विवाद का बदला लेने के लिए आरोपितों ने अधेड़ को रात में घेरकर उससे फिर मारपीट की थी और उसे सड़क पर पटक दिया था। उसके सिर में गंभीर चोट लगने के बाद तीनों आरोपित वहां से भाग गए थे। वर्तमान में अधेड़ अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत बहुत ही नाजुक है। डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रयास की धारा जोड़कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि आबादी पारा अंजोरा निवासी विश्वामित्र यादव (53) का उसी के गांव में रहने वाले आरोपित विस्टो यादव (37), श्रवण यादव (33) और किशन यादव (22) से सात जून को विवाद हो गया था। दिन में हुए विवाद को ग्रामीणों ने बीच बचाव कर शांत करवा दिया था। इसके बाद तीनों आरोपितों ने रात में विश्वामित्र यादव को मारने की योजना बनाई। आरोपितों ने उसी रात को गांव के शीतला तालाब जाने वाले रास्ते में विश्वामित्र यादव को रोका और उससे मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने उसे लाठी से पीटा और उसके बाद उसे सड़क पर पटक दिया। सड़क पर पटकने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई और अधेड़ वहीं पर बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों आरोपित वहां से भाग गए।
गांव वालों ने उसे घायल अवस्था में पड़ा देखकर परिवार वालों को जानकारी दी। परिवार वालों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और वहां से वापस आकर अंजोरा चौकी में रिपोर्ट की थी । प्राथमिक सूचना के आधार पर पुलिस ने सामान्य मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन, घायल अधेड़ की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे आइसीयू में भर्ती किया गया। डाक्टर की मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास की धारा जोड़ी और रविवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।