Indian News : भिलाई | भिलाई में बर्थडे पार्टी के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई है | पुरानी रंजिश को लेकर 8 से 9 लोगों ने एक युवक पर प्राण घातक हमला कर दिया | गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
Read More>>>5 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा Chhattisgarh का बजट….
भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में गौतम नगर और राजीव नगर के लोगों के बीच रविवार देर रात जमकर विवाद हो गया । आपराधिक किस्म के लोग गौतम नगर निवासी रामा गिरि के घर पहुंचकर पथराव कर दिया । उस समय रामा की छोटी बेटी की बर्थडे पार्टी चल रही थी ।
खुशी का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया । आरोपियों ने एक को चाकू मार दिया | बताया जाता है कि चाकू के हमले से युवक की पेट की अतड़ी बाहर आ गाई, घायल युवक को सुपेला अस्पताल ले जाया गया जहां उसके गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल दुर्ग रिफर किया गया है | वहीं पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की भी बात सामने आई है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153