Indian News : नई दिल्ली | जंगलों में आग की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। ग्रीस में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से यहां के जंगल आग की चपेट में आते जा रहे हैं । इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आग ने इतना भीषण रूप ले लिया है कि तमाम रिहायशी इलाके भी चपेट में आ गए हैं। हजारों लोग रोड्स द्वीप छोड़कर चले गए हैं। वहीं, पर्यटक आग से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं ।
दरअसल, इन दिनों ग्रीस में अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। ऐसे में जंगल में लगी आग लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। रोड्स से जैसे-तैसे पर्यटक निकलकर घर जाने के लिए संघर्ष कर रहे थे कि इस बीच एक और जगह आग लग गई । लोकप्रिय यूनानी द्वीप कोर्फू के जंगल में आग लगने की सूचना मिली है।
रोड्स के जंगल में लगी आग पर काबू पाने व लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए दमकल कर्मचारी लगे हुए है। भूमि और समुद्र के रास्ते से निकासी जारी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ग्रीस में पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को जंगल की आग की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा है। बता दें, रोड्स ग्रीस की सबसे लोकप्रिय जगह मानी जाती है, जहां ब्रिटेन, जर्मन और फ्रांस के लोग अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं।
आइए जानते हैं अभी तक ग्रीस के जंगलों में लगी आग से क्या कुछ हुआ-
अन्य यूनानी द्वीप पर भी आग लगने की घटना सामने आ रही है। मध्य ग्रीस के पूर्वी तट पर स्थित ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े द्वीप इविया के जंगल में आग लग गई है।
विदेशी पर्यटकों का एक और पसंदीदा द्वीप कोर्फू भी अपने जंगल की आग से जूझ रहा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, द्वीप के उत्तर-पूर्व में समुद्र के रास्ते से लोगों को बाहर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। यहां छह तटरक्षक जहाज और सात निजी नौका इस काम में लगे हुए हैं । फिलहाल, 59 लोगों को समुद्र तट से बाहर निकाल लिया था।
रोड्स में करीब एक सप्ताह से आग धधक रही है। यहां 49 किलोमीटर (31 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
ग्रीक के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह ग्रीस में अब तक की सबसे बड़ी आग निकासी है। जंगल की आग से खतरे में पड़े 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
अधिकारियों ने 16,000 लोगों को जमीन के रास्ते बाहर सुरक्षित निकाला। वहीं, 3,000 लोगों को समुद्र के रास्ते से निकालना पड़ा।
जर्मन ट्रैवल दिग्गज तुई ने रोड्स के लिए अपनी सभी आने वाली यात्री उड़ानें निलंबित कर दी हैं। हालांकि, पर्यटकों को सुरक्षित निकालने में मदद करने के लिए खाली विमान भेजने का फैसला लिया है।
ब्रिटिश वाहक जेट2 ने भी द्वीप पर जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आग पर काबू पाने में फिलहाल कई दिन लग सकते हैं। हालांकि, 260 से अधिक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए लगे हुए हैं।
लोगों को बचाने के लिए क्रोएशिया, फ्रांस, स्लोवाकिया और तुर्की भी सहायता कर रहे हैं।
ग्रीस के विदेश मंत्रालय और दूतावासों ने पर्यटकों की मदद के लिए रोड्स हवाई अड्डे पर एक स्टेशन स्थापित किया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153