Indian News : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा आज 27 जुलाई को जारी किया जायेगा। स्कूल और कॉलेज प्राचार्य द्वारा secondary.biharboardonline.com पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड को डाउनलोड किया जायेगा। इसके बाद अगर पंजीयन कार्ड में छात्र के फोटो, अभिभावक के नाम, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि में त्रुटि होगी तो उसे सुधार किया जायेगा। सुधार के लिए बोर्ड द्वारा 27 जुलाई से आठ अगस्त तक का समय दिया गया है। 

बिहार बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके स्टूडेंट्स को वितरित करें। स्टूडेंट्स उसमें परी डिटेल्स चेक करेंगे। अगर कोई त्रुटि होगी, तो वह स्कूल के जरिए उसे ठीक करवाएंगे। स्टूडेंट्स त्रुटि सुधार कराने के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड की दो प्रतियां अपने स्कूल प्रमुख के पास जमा करा देंगे।

वहीं बोर्ड ने उन छात्रों को पंजीयन शुल्क जमा करने का निर्देश दिया है जिन्होंने पंजीयन तो करवा लिया, लेकिन शुल्क नहीं जमा किया है। अगर छात्र शुल्क जमा नहीं करेंगे तो ऐसे छात्र का मूल पंजीयन कार्ड जारी नहीं किया जायेगा।

You cannot copy content of this page