Indian News : उदयपुर | उदयपुर में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार करीब 12 बजे सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। डंपर के ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे जगह नहीं मिल पाई। उसकी कार से टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर सुखेर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में कराया। लोगों की मदद से शव बाहर निकाले गए। सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मृतकों में चार युवक उदयपुर और एक राजसमंद का रहने वाला था। कानपुर खेड़ा (उदयपुर) निवासी नारायण शादीशुदा था। उसके तीन माह की बेटी है। अन्य चारों युवक अविवाहित थे। पुलिस का कहना है कि ये युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनसे पूछताछ के बाद ही मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया- कार में देलवाड़ा (राजसमंद) निवासी हिम्मत खटीक (32), उदयपुर के बेदला निवासी पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची (27), सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) और कानपुर खेड़ा निवासी नारायण पिता मांगीलाल गमेती सवार थे। ये अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे। तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया। ढलान होने की वजह से डंपर रफ्तार में था।

Read More >>>> NCP अजित गुट के चीफ अजित पवार के लगे पोस्टर, नए CM को लेकर पॉलिटिक्स शुरू….| Maharashtra




@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page