Indian News : दुर्ग, 18 जनवरी 2022/ दुर्ग Durg संभाग के नए संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज संभागायुक्त कार्यालय दुर्ग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। श्री कावरे के संभाग कार्यालय पहुंचने पर उपायुक्त श्रीमती मोनिका कोड़ो एवं श्री अजय मिश्रा सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। संभागायुक्त श्री कावरे ने कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय लिया।
पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीनेशन की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना संक्रमण की जानकारी लेने के साथ ही संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड सेंटर में किए जा रहे उपायों की जानकारी भी ली|