Indian News : भिलाई | दुर्ग एसपी ने सेक्टर 6 में आयोजित पत्रकार वार्ता में अमलेश्वर थाना क्षेत्र में सूने मकानों से हुए चोरी के मामलों का खुलासा किया।
रायपुर से सटे अमलेश्वर थाना क्षेत्र के गांवों में चोरी की शिकायतें ग्रामीणों से लगातार मिल रही थीं। ग्रामीणों की शिकायत पर गठित टीम ने सूने मकानों से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों सहित चोरी के सामान खरीदने वाले एक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से उनके निशानदेही पर लाखों के जेवरात, एक लैपटाप और दुपहिया वाहन जब्त किए हैं।
नवपदस्थ दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने खुलासे में बताया कि आरोपी स्कूटी से घूम कर सूने मकानों का रैकी करते थे फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल, पुलिस ने चोरी के मामले में रायपुर बोरियाकला के दो और लक्ष्मी नगर रायपुर के एक को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।