Indian News : पुलों और सड़कों आदि के उद्घाटन के लिए ज्यादातर क्षेत्रों में किसी बड़े नेता या सेलिब्रिटी को ही बुलाया जाता है उसी तरह मैक्सिको (Mexico) के एक शहर में बने एक पुल के उद्घाटन के लिए शहर के मेयर और दूसरे अधिकारियों को बुलाया गया था। पुल के उद्घाटन के लिए शहर के मेयर और दूसरे अधिकारी पहुंचे थे। जब वे लोग इस पुल पर चढ़े तभी वह टूट गया और मेयर समेत करीब 2 दर्जन लोग नीचे नाले में गिर गए।
वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बना था पुल
मामला मैक्सिको के क्वेर्निवाका शहर (The city of Cuernivaca, Mexico) का है। यहां एक नदी के ऊपर एक फुटब्रिज बनाया गया। यह पुल वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बना था तथा इसे फिर से तैयार किया गया था। दरअसल, जब उद्घाटन के लिए लोग इस पुल पर चढ़े तभी वह टूट गया। इसके बाद मेयर समेत करीब 2 दर्जन लोग नीचे नाले में गिर पड़े।
देखें वीडियो-
Vía @RubenColector. pic.twitter.com/WbNIDMZoFT
— Julio Juan Rodríguez R. (@juliojuanmaster) June 8, 2022