Indian News : लखनऊ | यूपी उपचुनाव में बुधवार को 9 सीटों पर 49.3% वोटिंग हुई। कानपुर की सीसामऊ, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद की कुंदरकी में दिनभर हंगामा और बवाल चलता रहा। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ककरौली थाने के SHO राजीव शर्मा ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा। महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।

Read more >>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस मामले में ककरौली के दरोगा के प्रसाद ने 25 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में FIR दर्ज कराई है। इनमें सपा के 15 और AIMIM के 10 समर्थक है।




Read more >>>>>>भीड़ ने किया पुलिस चौकी का घेराव, देखे VIDEO…….|  Chhattisgarh

फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया : सीसामऊ सीट पर भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। वोटिंग के बीच में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जीवाड़ा कराने वाले अफसरों के नाम तक गिनाए। चेतावनी के लहजे में कहा- इनको बख्शूंगा नहीं। चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया।

Read more >>>>>>Girlfriend को OYO Hotel ले जाने से पहले पढ़े ये नियम, नहीं तो होगी परेशानी………

मतगणना का बहिष्कार : मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। वहीं मुरादाबाद में कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। अम्बेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मी को चितकबरा तक कह दिया। गाजियाबाद में सपा के सिंह राज जाटव और BJP के संजीव शर्मा में कांटे की लड़ाई देखने को मिली।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page