Indian News : मैहर | चैत्र नवरात्रि के आठवंे दिवस सतना जिले के मैहर स्थित मां शारदा माता की प्रातःकालीन दिव्य एवं महाआरती की गई।
मध्यप्रदेश सतना के मैहर में भी नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाई जा रही है। इसके तहत नवरात्रि के आठवें दिन मैहर के मां शारदा देवी मंदिर के प्रधान पुजारी पवन दाऊ सरकार ने मां शारदा के मां महागौरी स्वरूप का भव्य श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की।
महागौरी को पार्वती का सबसे उत्कृष्ट रूप माना है। माना जाता है कि बैल और सिंह पर सवार करने वाली मां महागौरी की पूजा करने से पाप कर्मों से मुक्ति और शुभ फल की प्राप्ति होती है।
@indiannewsmpcg