Indian News :  रियलमी (realme) के पार्टनर ब्रैंड डिजो ने दो नए प्रोडक्ट लेकर आई है। कंपनी का DIZO Wireless Active neckband यूनीक लेजर डिजाइन और DIZO Watch D Sharp हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ हाइब्रिड फ्रेम डिजाइन (hybrid frame design) में है। जहां डिजो वायरलेस एक्टिव में आपको 23 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक (music playback) और 11.2mm ड्राइवर दिया गया है। वहीं कंपनी की नई स्मार्टवॉच में 14 दिन की बैटरी लाइफ (battery life)मिलती है।

क्या है कीमत


DIZO वायरलेस एक्टिव की कीमत 1,499 रुपये होगी और इसकी बिक्री 28 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा, यूजर्स इसे सीमित अवधि के लिए केवल 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह DIZO वॉच डी शार्प फ्लिपकार्ट पर 29 जुलाई से उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन सीमित अवधि के लिए इसे 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

DIZO Wireless Active


DIZO वायरलेस एक्टिव में एक लेजर डिजाइन दिया गया है जो रोशनी पड़ने पर चमकता है। इसकी बड्स पर एक डायमंड ग्रिड है, जो 3D इफेक्ट देती है। जहां बाकी ईयरबड्स पर स्क्रैच आने का डर रहता है, इसमें यूजर्स को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक ब्लैक, मेटियोर ग्रे और इंडिगो ब्लू में उपलब्ध है। ईयरफोन बेहद हल्का है और इसका वजन सिर्फ 24 ग्राम है।

DIZO वायरलेस एक्टिव में 150mAh की बैटरी दी गई है जो 23 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करती है। कंपनी की मानें तो यह केवल 10 मिनट के चार्ज में 3 घंटे तक प्लेबैक दे सकता है। यह बास बूस्ट+ एल्गोरिथम के साथ 11.2 मिमी बड़े ड्राइवर के साथ आता है। साथ ही PU+PEEK डायफ्राम यूजर्स के साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसमें एनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन, गेम मोड, मल्टीपल साउंड एडजस्टमेंट जैसे भी फीचर मिलते हैं।

DIZO Watch D Sharp

DIZO वॉच डी शार्प में 1.75 इंच का डिस्प्ले है जो 320×390 रिज़ॉल्यूशन और 550nits हाई ब्राइटनेस के साथ आता है। यह 22 मिमी डिटेचेबल स्ट्रैप और तीन आकर्षक रंग वेरिएंट – क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और डीप ब्लू में आता है। स्मार्टवॉच 150+ वॉच फेस ऑफर करती है। इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें ऊंची कूद, लंबी कूद, मार्शल आर्ट, स्केटबोर्डिंग, रग्बी, क्रिकेट, फुटफॉल, हॉकी आदि शामिल हैं।

इसमें 24×7 रीयल-टाइम हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग शामिल है। महिलाओं के लिए मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग भी है। इसके अलावा क्विक रिप्लाई फीचर यूजर्स को रिजेक्टेड कॉल्स का रिप्लाई प्री-सेट टेक्स्ट मैसेज के साथ करने की सुविधा देता है। यह फोन कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, फाइंड फोन, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, वेदर फोरकास्ट, पावर सेविंग मोड के साथ आती है। वॉच में 300mAh की बैटरी है और इसे लगातार 14 दिनों तक लगातार और 60 दिनों तक स्टैंडबाय मोड में यूज किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page