Indian News : दुर्ग | महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस के आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को ईडी ने नोटिस जारी किया है। सीमा यादव के घर नोटिस चस्पा कर उसे कार्यालय में पेश होने को कहा है ।

Read More>>>>>PM Modi पहुंचे अयोध्या, जगह-जगह की गई फूलों की वर्षा | Ayodhya

रायपुर के जेल में बंद दुर्ग पुलिस के आरक्षक भीम सिंह की पत्नी को ईडी ने नोटिस जारी किया है | पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीमा यादव के खाते में कई बड़े ट्रांजेक्शन किए गए है । अधिकारी दो दिन पहले भीम सिंह के घर पहुंचे । लेकिन ताला लगा होने के चलते नोटिस बाहर बाउंड्री वाल पर चस्पा कर चले गए । नोटिस में सीमा यादव को 28 दिसंबर 2023 को दोपहर 12.30 बजे रायपुर कार्यालय में पेश होने के लिए लिखा था । जबकि नोटिस चस्पा करने का दिन भी 28 दिसंबर का था ।




गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी के अफसरों ने बीते 3 नवंबर को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के घर और रायपुर स्थित होटल से लगभग 7 करोड़ रुपए नकद जब्त किया था । इस दौरान 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए थे । ईडी ने आरक्षक भीम यादव और असीम बप्पा को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया । आरक्षक और असीम दास अभी भी न्यायिक हिरासत में है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

आरक्षक भीम सिंह यादव और उसके दोनों भाई आरक्षक नकुल यादव और सहदेव यादव शुरुआत से ही महादेव सट्टा ऐप में संलिप्त है । इसकी वजह से इन तीनों ने बड़े पैमाने पर काला धन अर्जित किया है। ईडी ने जब भीम सिंह का अकाउंट खंगाला तो पत्नी के अकाउंट में भी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना पाया गया । इसी वजह से ईडी ने भीम की पत्नी सीमा यादव को समन भेजकर कार्यालय में पेश होने को कहा है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page