Indian News : रायपुर | ईडी की टीमों ने सुबह से दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा बिलासपुर में राइस मिलर्स को घेरा है। कोरबा में एक राइस मिलर और भाजपा नेता, दुर्ग में एक बड़े मिलर्स, तिल्दा नेवरा में चावल उद्योग के नाम से मिलर्स कारोबारी ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की सूचना है ।
बता दें कि बीते कई महीने से ED की कार्रवाई प्रदेश में जारी हैं. वही कोयला और शराब घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी समेत कई नेता और कारोबारी जेल की सजा काट रहे है.