Indian News : रांची | झारखंड विधानसभा चुनाव बीच ईडी ने रांची में एक बार फिर दबिश डाली है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को झारखंड के सीनियर IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य करीबी रिश्तेदार और संबंधित अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जाता है कि ये कार्रवाई शराब घोटाले मामले में की गयी है। ईडी की छापेमारी किन-किन लोकेशन पर हो रही है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की थी। रांची के विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई। आवेदन में बताया गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में रची गयी आबकारी नीति में फेरबदल कराया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के तार झारखंड से भी जुड़ गया हैं। छत्तीसगढ़ एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर में झारखंड के तात्कालीन उत्पाद सचिव IAS विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को आरोपी बनाया गया है। FIR में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में शराब के जरिए खूब कमाई करने वाले सिंडिकेट से जुड़े IAS अनिल टुनेजा, अनवर ढबेर ने जनवरी 2022 में चौबे से मिलकर झारखंड में शराब बिक्री का नियम बनवाया। कंसल्टेंट अरुणपति त्रिपाठी को बनाया गया, जो छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के एमडी थे। त्रिपाठी को करीब सवा करोड़ रुपए भुगतान किया गया। FIR के अनुसार, सिंडिकेट को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर में सौ करोड़ के टर्नओवर की शर्त डाली गई। इससे राज्य सरकार को 2022-23 में राजस्व का नुकसान हुआ।

Read More >>>> मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुआ ब्लास्ट, 150 से ज्यादा लोग घायल….| Kerala

Leave a Reply

You cannot copy content of this page