Indian News : प्रदेशभर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को PFI जैसे आतंकी संगठन से तुलना कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बजरंग दल बैन करने की बयान को लेकर बजरंग दल संयोजक नितेश सोनी ने पलटवार करते हुए कहा हिंदूवादी संगठन बजरंग दल जिन्होंने अब तक लाखो गौ वंशों को कटने से बचाया न जाने कितनों को धर्मांतरण मुक्त

कर घर वापसी कराया व धर्म के सम्मान के लिए मर मिटने को तैयार रहने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओ को पहले तो छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वशूली करने वाला व गुंडा शब्द से सम्बोधित किये व अब कर्नाटक घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात करते हुए घोषणा पत्र जारी किया इससे साफ साफ साबित हो गई कि बजरंगियों के पूंछ में आग तो पहले ही लग चुकी थी अब इन्हें लंका दहन का भय होने लगा जिसकी आहट अभी से दिखने लगी व कांग्रेस अध्यक्ष सत्ता में आने के लिए बजरंग दल हिंदूवादी संगठन को बैन करने की घोषणा कर रही

परन्तु इसका सम्पूर्ण हिन्दूसमाज विरोध करेगी व बेमेतरा जिला केंद्रों में हर खण्ड प्रखंडो में कांग्रेस अध्यक्ष को हिन्दुविरोधी बताते हुए बैन को लेकर घोषणा का विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करने की बात कही छतीसगढ़ के बजरंग दल बजरंगी रतन यादव व टीम चला रही पूरी प्रदेश भर में धर्मांतरण मुक्त छतीसगढ़ को लेकर बड़ी अभियान तो वही गौ रक्षा दल टीम मनोज हरि रायपुर, बेमेतरा द्वारा प्रतिदिन कर रहे जान पर खेलकर गौ रक्षा प्रतिदिन गौ तस्करों के खिलाफ भंडाफोड़ कार्यवाही कर रहे इसी हिंदूवादी संगठन को PFI जैसे आतंकी संगठन से तुलना करना अत्यंत ही निंदनीय है अशोभनीय है इसकी बजरंग दल सहित सम्पूर्ण हिन्दूसमाज विरोध करता है

You cannot copy content of this page