Indian News : श्रीनगर (आईएएनएस)| श्रीनगर में एक रिहायशी घर के मालिक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका इस्तेमाल उसके किराएदार वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के लिए करते थे। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक चनापोरा निवासी अल्ताफ हुसैन अफाकी है। श्रीनगर को अनैतिक तस्करी निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अधिनियम की धारा 18 के तहत आवासीय मकान को औपचारिक कुर्की/सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
पुलिस ने सोमवार शाम को श्रीनगर के बाग-ए-मेहताब इलाके में देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया और चार महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया।