Indian News : अलीराजपुर | मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रिश्‍तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जिले के नानपुर थाना इलाके में एक बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वह अक्सर छोटे भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद करता था. 20 जून को ये विवाद इतना बढ़ गया कि उसने भाई को ही मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर और पूछताछ कर रही है.

ये घटना जिले के ग्राम बामन्‍टा में घटी. जानकारी के मुताबिक, ग्राम बामन्‍टा के रहने वाले भुवान भयडिया के मृतक को मिलाकर चार बेटे हैं. इन चारों में बड़ा मुकाम सिंह, दूसरा सुरेश, तीसरा आरोपी नान सिंह और सबसे छोटा बेटा मृतक अमन सिंह शामिल हैं. भुवान सिंह के पास जीमन के चार छोटे टुकड़े थे. इस पर वो अपने बेटों के साथ मिलकर खेती करते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने इस जमीन को चारों बेटों में बांट दिया था. सबसे बड़ा बेटा मुकाम विकालांग है. दूसरा बेटा सुरेश मजदूरी के लिए अधिकतर गुजरात में ही रहता है. तीसरे नंबर का बेटा आरोपी नान सिंह शराब का आदी है. जबकि, घर से लेकर खेती का पूरा कामकाज छोटा बेटा अमन सिंह देखता था.

युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया था दम





युवक ने नान सिंह का कहना था कि उसको जमीन कम मिली है. इसी बात को लेकर उसका विवाद अपने छोटे भाई अमन सिंह से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी नान सिंह ने छोटे भाई पर धारदार फलिये से हमला कर दिया ओर फरार हो गया. इसके चलते छोटे भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना जानकारी नानपुर पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचानामा बनाया और लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी. इसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नान सिंह ग्राम लक्ष्‍मणी में छुपा हुआ है ओर गुजरात भागने कि फिराक में है.

You cannot copy content of this page