Indian News : रायगढ़ | पड़ोस के घर घूमने गई बुजुर्ग महिला लौटते समय स्कूल वैन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । प्रेमशीला यादव 60 वर्ष पड़ोस में घूमने गई थी । लौटते समय गांव में स्कूली बच्चों को छोड़ने आए वाहन ने बैक करते समय महिला को अपने चपेट में लिया ।
Read More>>>>9 February को पेश किया जाएगा राज्य सरकार का बजट…
इससे उनकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि पटेल पब्लिक स्कूल की वैन स्कूली बच्चे को छोड़ने आई थी । इस दौरान वाहन के पीछे खड़ी बुजुर्ग को अपने चपेट में लिया । इससे महिला के सीने व अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लगी थी ।