Indian News : रायपुर | पाटन के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में एक नसीहत अपने कार्यकर्ताओं को दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से मतदान कराना है तो सभी कार्यकर्ता इतने नामांकन भरें कि निर्वाचन आयोग को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का सहारा लेना पड़े। वे पाटन में कोई कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और उनका यह वीडियो अब जमकर वायरल भी हो रहा है। राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पाटन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए नामांकन करेंगे तो ईवीएम की संख्या कम पड़ जाएगी और ऐसे में यदि एक सीट से 375 से अधिक प्रत्याशी हुए तो वहां चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होगा। ऐसे में कांग्रेस की जीत निश्चित है। भूपेश बघेल के इस बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रशंसा समस्त विश्व में है। जब आपकी स्वयं की सरकार बनती है तब ईवीएम ठीक होता है जब भी आपको चुनाव लड़ना हैं तो ईवीएम खराब हो जाता है। ऐसा कर जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए। अच्छे कामों के लिए राजनीति करनी चाहिए केवल विरोध के लिए नहीं।

Read More >>>> साय सरकार के मंत्री आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं : कांग्रेस

You cannot copy content of this page