Indian News : भोपाल। बीते दो सालों से कोरोना महामारी (Corona Virus) की वजह से पूरा देश हलाकान था। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनों को खोया, तो इस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियां (Economic Activities) भी बुरी तरह से प्रभावित हुईं। बड़ी तादाद में लोगों के हाथों से रोजगार (Employment) छिन गया, तो लोग कर्ज से लद गए। इन हालातों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (CM Shiv Raj Singh Chouhan) सरकार ने संवदेनशीलता का परिचय दिया है। आज उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र (Assembly Budget Session) के दौरान प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है।

राहत की खबर

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सरकार अपने बजट में जहां कई प्रावधानों को लेकर आई है, तो इस बजट सत्र (Budget Session) में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं (Electricity Consumer) के लिए भी राहत की खबर सामने आई है। आज बजट सत्र के दौरान सदन में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shiv Raj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश के लाखों लोग कोरोना काल की वजह से परेशान हुए हैं। सरकार को उनकी चिंता है और उन्हें राहत देने के लिए लगातार प्रयासरत भी है।




सदन में घोषणा की है

इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shiv Raj Singh Chouhan) ने सदन में घोषणा की है कि प्रदेश के 48 लाख परिवारों को आज सरकार कोरोना काल (Corona Time) के दौरान के विद्युत बिल (Electricity Bill) से मुक्त करने की घोषणा करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona Time) के दौरान जो बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त हुए हैं, सरकार ने उसे माफ करने का फैसला किया है।

You cannot copy content of this page