Indian News : इंदौर। मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के आउट सोर्स और संविदा कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हड़ताल पर बिजली कंपनी ने बड़ा एक्शन लिया है। हड़ताल कर रहें 980 आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को कंपनी ने सस्पेंड कर दिया है। बता दे कि इन पर बिजली व्यवस्था पर लापरवाही आरोप है।
दरअसल, बिजली संविदा कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने से बिजली ग्रिड पर ताले डल गए हैं। इंदौर शहर और आसपास के इलाकों में इसका असर देखने को मिलने लगा है। शहर की पूरी बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी ने सख्ती दिखाते हुए हड़ताल में शामिल 980 आउट सोर्स कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
@indiannewsmpcg