Indian News : दंतेवाड़ा। जगदलपुर में मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली गुल कर दी गई है। विभाग ने दोपहर 3 बजे तक मेन सप्लाई बंद कर रखी है। बताया जा रहा है कि, महारानी वार्ड सरकार गली में ट्रांसफार्मर बदलने और बोधघाट हाउसिंग बोर्ड में नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जा रहा है।
वहीं 11 केवी कुम्हारपारा फीडर और वृंदावन फीडर में काम चलने की वजह से कोतवाली थाना, बालाजी वार्ड, चांदनी चौक, शहीद पार्क, मूर्ति लाइन रोड, कृषि मंडी, बैला कोठा, महारानी वार्ड, बोधघाट चौक से बोधघाट थाना, हाउसिंग बोर्ड, सिंचाई कॉलोनी एवं आस पास के क्षेत्र प्रभावित हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, यदि समय पर काम पूरा नहीं होता है तो सप्लाई बंद का समय आगे भी बढ़ सकता है।
Read More <<< मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण के नाम पर महिलाओं को झुनझुना थमा दिया |
@indiannewsmpcg
Indian news
7415984153
>>>>><<<<<Click करे >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<