Indian News : बिहार । राजधानी पटना में एक बिल्ली ने 50 हजार से अधिक की आबादी के पसीने छुड़ा दिए । भीषण गर्मी में लोग पंखे, एसी की हवा के लिए तरस गए। शहर में लोड बढ़ते ही तार टूटने, जंफर कटने और फ्यूज उड़ने के कारण बिजली की कटौती अमूमन होती है, लेकिन राजेन्द्र नगर और कदमकुआं इलाके में मंगलवार की देर रात दस बजे से 11 बजे के बीच बिल्ली के कारण बिजली गुल रही।

राजेन्द्रनगर ब्लॉक 4 में एक बिल्ली ट्रांसफार्मर पर आकर कूद गई। इसके कारण ट्रांसफार्मर में जोर का धमाका हुआ और बिजली गुल हो गई। बिल्ली की भी ट्रांसफार्मर पर ही मौत हो गई । बिल्ली के कूदने से ट्रांसफार्मर का दो एचटी फ्यूज टूट गया। ओवरब्रिज फीडर बंद हो गया । इससे 40 से अधिक आपूर्ति ट्रांसफार्मरों की बिजली ठप पड़ गई । इससे तकरीबन एक हजार से अधिक घरों में बिजली की आंखमिचौली कई दफा होती रही।

पेसू के कर्मियों ने काफी मशक्कत बाद बिल्ली को ट्रांसफार्मर से निकाला और 11 बजे के बाद बिजली संचालन सामान्य किया जा सका । इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली । इसके पहले भी देर रात कदमकुआं इलाके में लक्ष्मी कॉम्पलेक्स के सामने 440 वोल्ट के तार पर बिल्ली छलांग लगा दी थी। इसके कारण तार में आग लग गई और तार टूटकर गिर गया। यह घटना देर रात 12.20 बजे हुई थी। इससे सवा घंटे बिजली बाधित हुई थी ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page