Indian News : वैसे तो हाथियों (Elephants) को बेहद समझदार और शांतिप्रिय जानवर माना जाता है, लेकिन जब कोई उनके इलाके में दाखिल होकर उन्हें जबरन परेशान करने की कोशिश करता है तो ये विशालकाय जानवर अपना आपा खो बैठते हैं. जब हाथियों को गुस्सा आता है तो फिर वो जल्दी शांत नहीं होते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं.
इसी कड़ी में हाथी (Elephant) का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में पर्यटकों द्वारा शोर मचाए जाने पर गजराज को गुस्सा आ जाता है और वो हमला करने के लिए पर्यटकों के पीछे दौड़ लगा देता है.
This is not "Fun" its "Fatal" pic.twitter.com/qtIOlrKvqb
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) May 9, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलमेट पहना हुआ शख्स हाथी से बचने के लिए तेजी से भाग रहा है, वहीं सफारी में बैठे पर्यटक जोर से चिल्लाने और शोर मचाने लगते हैं, जिससे हाथी का गुस्सा और बढ़ जाता है, जिसके बाद हाथी उनके पीछे दौड़ लगाता है. हालांकि समय रहते ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट कर देता है, जिससे सभी पर्यटक बच जाते हैं. इस वीडियो को @WildLense_India नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153