Indian News : टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर खरीद डील कैंसिल ( deal cancel) कर दी।

ट्विटर ( twitter) बोर्ड के चेयरमैन ( chairmam)ब्रेट टायलो ने कहा है कि समझौते को लागू कराने के लिए हम कोर्ट जाएंगे। मस्क के डील कैंसिल ( deal cancel) करने के बाद ट्विटर के शेयर्स ( shares) में 6% की गिरावट आई है।




यूजर्स में से 5% से कम स्पैम अकाउंट ( spam account) 

पिछले महीने ही मस्क ने धमकी दी थी कि अगर यह साबित नहीं होता कि ट्विटर के कुल यूजर्स में से 5% से कम स्पैम अकाउंट हैं, तो वह डील ( deal ) वापस ले लेंगे। मस्क के वकील ने कहा कि ट्विटर प्लेटफॉर्म पर फेक या स्पैम अकाउंट ( account) से जुड़ी जानकारी मांगी गई, जिसका जवाब नहीं दिया गया या मना कर दिया गया।

रोजाना 10 लाख स्पैम अकाउंट डिलीट कर रहा- ट्विटर

एलन मस्क की यह शर्त थी कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म से स्पैम और फेक अकाउंट ( fake account) काे 5% से नीचे लाए। दूसरी ओर ट्विटर ने कहा था कि वह रोजाना 10 लाख स्पैम अकाउंट डिलीट कर रहा है। मस्क महीनों से शिकायत कर रहे थे कि ट्विटर यूजर बेस में शामिल इन अकाउंट्स ( account )की संख्या को हकीकत से कम दिखा रहा है।

You cannot copy content of this page