Indian News :  टेस्ला के मालिक एलन मस्क द्वारा ट्विटर की योजनाबद्ध खरीद के बीच कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने दो शीर्ष प्रबंधकों को नौकरी से निकाल दिया।

2 managers fired on Twitter by Elon Musk  : ट्विटर में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत केवोन बेकपोर ने ट्वीट किया कि सीईओ पराग अग्रवाल ने ‘‘मुझे बताया कि वह टीम को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं। इसके बाद मुझसे इस्तीफा देने को कहा गया।’’




वहीं ट्विटर के राजस्व और उत्पाद प्रमुख ब्रूस फाल्क को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। उनके ट्विटर बायो में ‘बेरोजगार’ लिखा है। फाल्क ने ट्वीट करके अपने साथ काम करने वालों का आभार व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page