Indian News : 44 अरब डॉलर की ट्विटर की डील को होल्ड पर रखने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अब एक बड़े काम में जुट चुके हैं. बीते दिन शुक्रवार को उन्होंने लोगों को चौंका दिया था, उन्होंने कहा था कि ट्विटर डील हो कुछ समय के लिए होल्ड पर रखा गया है. वहीं अब शनिवार को उन्होंने बताया है कि वह इस डील को होल्ड करने के बाद क्या काम कर रहे हैं.

फेक अकाउंट गिनने में जुटे एलन मस्क 

एलन मस्क अब ट्विटर पर नकली यूजर्स की मौजूदगी से नाराज हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी टीम रैंडम सैंपलिंग प्रोसेस के साथ नकली/स्पैम खातों की उपस्थिति का पता लगाने में व्यस्त है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह पता लगाने के लिए, मेरी टीम एटदरेट ट्विटर के 100 फॉलोअर्स का एक रैंडम सैंपल करेगी. मैं अन्य लोगों को उसी प्रक्रिया को दोहराने के लिए आमंत्रित करता हूं और देखता हूं कि वे क्या खोजते हैं.’

अब भी डील को लेकर कमिटेड हैं एलन

एलन मस्क के अनुसार, भले ही उन्होंने इस डील को इन दिनों होल्ड पर डाला हुआ है, लेकिन वह अभी भी ट्विटर के 44 अरब डॉलर की डील के लिए कमिटेड है. उन्होंने कहा, ‘कोई भी समझदार रैंडम सैंपलिंग प्रोसेस ठीक है. यदि कई लोगों को स्वतंत्र रूप से फर्जी/स्पैम/डुप्लिकेट खातों के प्रतिशत के लिए समान परिणाम मिलते हैं, तो यह बताएगा. मैंने मॉडल साइज काउंट के रूप में 100 को चुना है.’

You cannot copy content of this page