Indian News : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की कमान संभालने के बाद से, महज कुछ ही दिनों के भीतर ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिनको लेकर दुनिया भर से मिली-जूली प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं।

किए गए तमाम बदलावों में से सबसे अधिक चर्चा नई ट्विटर ब्लू ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा की है, जिसके तहत अब आपको वेरिफिकेशन के बाद मिलने वाले ब्लू टिक (Blue Tick) समेत तमाम विशेष सेवाओं के लिए हर महीने $8 (लगभग ₹650) का भुगतान करना होगा।

लेकिन ऐसा लगता है कि ईलॉन मस्क यही नहीं रुकने वाले, बल्कि वह अब चाहते हैं कि सभी Twitter यूजर्स प्लेटफॉर्म का बुनियादी इस्तेमाल करने के लिए भी कंपनी को पैसे दें!

जी हाँ! PLATFORMER की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, ईलॉन मस्क का इरादा अब Twitter के सभी उपयोगकर्ताओं से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के एवज में पैसे लेने का है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हाल में हुई कंपनी के कर्मचारियों के साथ की गई एक मीटिंग में, सभी Twitter यूजर्स से एक निश्चित सब्सक्रिप्शन फीस लेने के विषय पर चर्चा की गई।

इस चर्चा में ये बात सामने आई कि कंपनी महीने में कुछ सीमित दिनों के लिए उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में Twitter का इस्तेमाल करने देने और उसके बाद के एक्सेस के लिए एक निश्चित सब्सक्रिप्शन फीस लेने जैसे मॉडल पर विचार कर सकती है।

इस बीच ये भी ऐलान किया गया है कि Twitter जल्द ही कुछ वेरिफाइड अकाउंट्स को ‘ऑफिशियल’ (Official) लेबल या टैग प्रदान करता नजर आएगा। दिलचस्प ये है कि इसे अब ‘ब्लू टिक’ की तरह खरीदा नहीं जा सकेगा। इस बात की जानकारी कंपनी में शीर्ष पद पर कार्यरत Esther Crawford ने दी।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page