Indian News : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के बाद अब टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का एक और ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट कर Coca Cola खरीदने की बात कही है. ट्विटर खरीदने के बाद से Elon Musk सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे एक के बाद एक कई ट्वीट कर रहे हैं.

Elon Musk ने गुरुवार को अगली बार कोका कोला खरीदने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट किया, अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं.

ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं एलन मस्क

एक स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता. 

ऐलन मस्क ने खरीदा ट्विटर

Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर ((लगभग 3368 अरब रुपये) खर्च किए. ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है. ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है.

उन्होंने आगे बताया गया कि वो ट्विटर को और भी बेहतर नए फीचर्स के साथ बनाना चाहते हैउन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा है कि वो इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं.  

इससे पहले एलन मस्क ने ट्वीट किया, ट्विटर डायरेक्ट मैसेज के पास सिग्नल की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए. ताकि कोई भी आपके मैसेज की जासूसी या हैक न कर सके. 

1886 में हुई थी कोका कोला की स्थापना

अमेरिका के जॉर्जिया में मई 1886 को कोला कोला कंपनी की स्थापना हुई थी.  John Pemberton ने इसे बनाया था. 1887 में 2300 डॉलर की कीमत में आसा ग्रिग्स कैंडलर ने इसे खरीद लिया था. आज 200 से ज्यादा देशों में कोका कोला कंपनी मौजूद है. दुनियाभर में करीब 900 से ज्यादा प्लांट हैं. इतना ही नहीं 7 लाख लोग कर्मचारी कंपनी में काम करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोका कोला की कुल नेट वर्थ 19.80 लाख करोड़ रुपए है

You cannot copy content of this page