Indian News : नारायणपुर |  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 23 मई को जवानों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद 24 मई की सुबह फिर एनकाउंटर हुआ है | यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जवान मारे गए सात नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे थे | इस बीच जवानों ने एक और नक्सली को मार गिराया है | इस तरह अबूझमाड़ के जंगल में मारे गए नक्सलियों की संख्या 8 हो गई है | जवानों को यहां से 8 हथियार भी बरामद हुए हैं | सूत्रों के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी की भी खबर है | नक्सली नहीं चाहते ही उनके साथियों के शव जवान ले जाएं |

Read More>>>शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी भी 40 अंक गिरा | Share Market….

बता दें, 23 मई को फोर्स को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के प्लाटून नंबर-16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में छुपे हुए हैं | पुलिस जैसे ही जंगल के भीतर दाखिल हुई, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग खोल दिया | जिसके बाद दोनों ही तरफ से कई घंटो तक गोलीबारी होती रही । इस मुठभेड़ के बाद जब मौके की तलाशी ली गई तो सात नक्सली मारे गए थे । 

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page