Indian News : हरियाणा | हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार सुबह बदमाशों और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) के बीच मुठभेड़ हुई । जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है । उसे इलाज के लिए खरखौदा अस्पताल लाया गया । बदमाश की पहचान झज्जर के दीपक के रूप में हुई है । पिछले दिनों कुंडली इलाके में बैंक कैश वैन से 38 लाख रुपए की लूट में वह शामिल था । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
Read More>>>>केजरीवाल की जमानत याचिका पर High Court का CBI को नोटिस….
जानकारी के अनुसार, सोनीपत पुलिस की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को पता चला था कि 38 लाख रुपए की लूट में झज्जर के गांव रेवाड़ी खेड़ा निवासी दीपक का हाथ है । इनपुट के बाद टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची । इसी बीच दीपक टीम को चकमा देकर भाग निकला । पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और आज सुबह खरखौदा में रोहणा से बरोणा रोड में उसे घेर लिया । इसी बीच बदमाश ने पुलिस को निशाना लेकर गोली चला दी ।
पुलिस कर्मी इससे बच गए । इसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे दीपक पर गोली चलाई, जो कि उसके पांव में लगी । इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया । उसे घायल अवस्था में खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया । बता दें कि पिछले दिनों सोनीपत के कुंडली में एचडीएफसी बैंक की कैश वैन से 38 लाख रुपए की लूट हुई थी । झज्जर का दीपक भी लूट की इस बड़ी वारदात में शामिल था । पुलिस टीम तभी से उसके पीछे लगी थी । अजय धनखड़ ने बताया कि दीपक को प्राथमिक इलाज के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153