Indian News : गढ़चिरौली | महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई है, जिसमें 12 नक्सली मारे गए हैं । वहीं सुरक्षाबलों के भी दो जवान घायल हुए हैं । पुलिस के अनुसार, सी 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच छह घंटे भारी गोलीबारी हुई | घटनास्थल से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ सीमा के पास बुधवार एक अभियान शुरू किया गया, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सात सी-60 दलों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भेजा गया, जहाँ पर 12 से 15 नक्सलियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी । मौके पर पहुंची टीम के साथ दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हो गई और देर शाम तक रुक-रुक कर 6 घंटे से अधिक समय तक जारी रही |
फायरिंग थमने के बाद देर शाम इलाके की सर्चिंग की गई, जिसमें 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं | जिनके शव के पास से 7 आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं | मारे गए माओवादियों में टिपागड दलम के प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम की पहचान की गई है । माओवादियों की पहचान और इलाके की सर्चिंग जारी है | सी60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है | वे खतरे से बाहर हैं, उन्हें इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया है।